Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSchool Bus and Bike Collision in Itki Leaves Electrician Severely Injured

इटकी में स्कूल बस और बाइक की टक्कर, बिजली मिस्त्री गंभीर

इटकी में शनिवार सुबह एक स्कूल बस और बाइक के बीच टक्कर हो गई। बाइक सवार बिजली मिस्त्री साहूल इबरार गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें रांची के हिलटॉप अस्पताल भेजा गया। बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 28 June 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
इटकी में स्कूल बस और बाइक की टक्कर, बिजली मिस्त्री गंभीर

इटकी, प्रतिनिधि। इटकी गड़गांव सड़क पर शनिवार सुबह दयपुर टिकरा मोड़ के पास एक स्कूल बस और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार बिजली मिस्त्री साहूल इबरार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए रांची के हिलटॉप अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के समय स्कूल बस गड़गांव बस्ती से बच्चों को लेकर इटकी स्थित राइजिंग ग्लोब स्कूल आ रही थी, जबकि साहूल इबरार अपने सहयोगी अरबाज अंसारी के साथ गड़गांव टिकरा टोली में बिजली मरम्मत कार्य के लिए बाइक से जा रहे थे।

मोड़ पर अचानक दोनों वाहनों के आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई, हालांकि सभी बच्चे सुरक्षित हैं। इबरार साहूल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके सहयोगी अरबाज अंसारी को मामूली चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें