जीपीओ के बाद अब मुख्य डाकघर में लगेगा सेल्फ कियोस्क
रांची के डोरंडा डाकघर में जल्द ही सेल्फ कियोस्क लगने वाला है। इससे स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और पार्सल के लिए कतार में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। रक्षाबंधन जैसे पर्व पर गिफ्ट भेजने में सहूलियत होगी।...

रांची, संवाददाता। डोरंडा के मुख्य डाकघर में जल्द ही सेल्फ कियोस्क लगेगा। इसके लगने के बाद स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री व पार्सल के लिए लोगों को कतार में नहीं लगना पड़ेगा। रक्षाबंधन जैसे पर्व पर पार्सल और गिफ्ट भेजने में अब लोगों को काफी सहूलियत होगी। इससे पहले शहीद चौक के जीपीओ में कियोस्क मशीन लगाई जा चुकी है। सेल्फ कियोस्क के इसके जरिए पार्सल की बुकिंग पर आसान भुगतान का विकल्प भी मिलेगा। इसमें पहले सेवा का चयन करना है। इसके बाद मांगा जाने वाला जरूरी विवरण देना होता है। फिर क्यूआर कोड से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। जीपीओ के अंदर मशीन से सीमित इस्तेमाल रांची जीपीओ में लगी मशीन का फिलहाल सीमित इस्तेमाल हो रहा है।
लोगों के मुताबिक इसे डाकघर के बाहर एटीएम की तरह लगाया जाता तो इसका ज्यादा इस्तेमाल होता। मशीन के बाहर रहने से किसी भी समय लोग लाभ उठा सकते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।