प्रखंड स्तरीय लिटिल चैंप्स फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
खलारी में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय लिटिल चैंप्स फुटबॉल टूर्नामेंट और 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल का आयोजन किया गया। विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक और जावेद अंसारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न वर्गों में...

खलारी, प्रतिनिधि। प्रखंड स्तरीय लिटिल चैंप्स फुटबॉल टूर्नामेंट एवं 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल 2025-26 का आयोजन सोमवार को गुलजारबाग फुटबॉल मैदान में किया गया। आयोजन का शुरुआत विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक और जावेद अंसारी संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। टूर्नामेंट के पहले दिन विद्यालय टीम अंडर 08-12 वर्ग में राजकीय मध्य विद्यालय बमने प्रथम और उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर द्वितीय स्थान पर रहा, वहीं अंडर 15 वर्ग बालक में उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर प्रथम और राजकीय कृत मध्य विद्यालय डकरा द्वितीय स्थान, अंडर -17 बालिका वर्ग में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय खलारी प्रथम और जनता प्लस टू उच्च विद्यालय खलारी द्वितीय स्थान, अंडर -17 बालक वर्ग में जनता प्लस टू उच्च विद्यालय प्रथम और राजकीय कृति उत्क्रमित उच्च विद्यालय राय ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
आज के खेल में सभी विजेता टीम का शानदार प्रदर्शन रहा। सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता टीम जिला के कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन सर्वरीनाथ चौरसिया के द्वारा किया गया। अंतिम में सभी विजेता टीमों को प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, अंचल अधिकारी प्रणव कुमार अम्बष्ट सहित विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक, जावेद अंसारी, गोपाल सिंह के हाथों प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मृदुल कुमार, रंथु साहु, कपिल कुमार, गंगा महतो, अविनाश कुमार, श्याम चौबे, मधु कुमारी, उदय प्रताप सिंह, आदर्श कुमार बाजपेई, दीपक खलखो, जितेंद्र महतो, सुनील मिंज, यशोधर महतो, अनुज गुप्ता, राजेश वर्मा, बबीता कुमारी और मनोज कुमार महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।