Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsJharkhand Teachers Can Apply for Inter-District Transfers Online Until June 21

अंतर जिला स्थानांतरण के लिए 21 जून तक शिक्षक कर सकेंगे आवेदन

झारखंड के प्राइमरी से लेकर प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों के लिए 21 जून तक अंतर जिला स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग ने शिड्यूल जारी किया है, जिसमें आवेदनों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 14 June 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
अंतर जिला स्थानांतरण के लिए 21 जून तक शिक्षक कर सकेंगे आवेदन

रांची हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के प्राइमरी, अपर प्राइमरी, हाई और प्लस टू स्कूलों के शिक्षक 21 जून तक अंतर जिला स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने शिड्यूल जारी किया है। आवेदन के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक 26 जून तक आवेदनों का सत्यापन करेंगे। 27 जून से 11 जुलाई तक जिला शिक्षा स्थापना समिति का अनुमोदन होगा और राज्य स्तरीय समिति को भेजा जाएगा। शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने सभी जिलों के उपायुक्त सह जिला शिक्षा स्थापना समिति के अध्यक्ष, जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश दे दिया है।

शिक्षा विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को इस बाबत सूचना दे दी जाए, ताकि जो अंतर जिला स्थानांतरण कराना चाहते हैं वे टीचर ट्रांसफर पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें