जेएसओयू के डिप्लोमा व पीजी डिप्लोमा में नामांकन को आवेदन 7 जुलाई तक
झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय में डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा के लिए जुलाई 2024 सेमेस्टर-2 और जनवरी 2024 सेमेस्टर-3 में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से शुल्क जमा...

रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय (जेएसओयू) के डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा के सत्र जुलाई- 2024, सेमेस्टर-2 और सत्र जनवरी- 2024 सेमेस्टर-3 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन सत्रों के विद्यार्थी सेमेस्टर-2 और सेमेस्टर-3 में अपना नामांकन विश्वविद्यालय के नए पोर्टल- https://jsou.ac.in के माध्यम से निर्धारित शुल्क के साथ (3200 रुपये सेमेस्टर-2) और सेमेस्टर-3 (3200 रुपये) के ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा सत्र जनवरी-2023, जुलाई-2023, जनवरी-2024, डिप्लोमा इन नर्सरी टीचर ट्रेनिंग के सेमेस्टर-3 (शुल्क 6200 रुपये), डिप्लोमा इन फर्स्ट एड स्पेशलिस्ट और डिप्लोमा इन पब्लिक हेल्थ गार्ड (शुल्क 2200 रुपये) ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतित तिथि- 5 जुलाई निर्धारित की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।