कार्मेल स्कूल के टॉपरों को मिला सम्मान
रांची के कार्मेल स्कूल, सामलौंग में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सिस्टर सृष्टि, सिस्टर रश्मिता, सिस्टर सुनीला और किरण सरोजिनी मिंज थे। इस वर्ष स्कूल टॉपर निहिता मिश्रा...

रांची, वरीय संवाददाता। कार्मेल स्कूल, सामलौंग में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। मुख्य अतिथि सिस्टर सृष्टि एसी, सिस्टर रश्मिता एसी, सिस्टर सुनीला एसी व किरण सरोजिनी मिंज ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस वर्ष स्कूल टॉपर निहिता मिश्रा एवं श्रुतिका कुशवाहा को मदर वेरोनिका उत्कृष्ट पुरस्कार दिया गया। शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने वाले सहित विभिन्न उपलब्धियों को हासिल करनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह सफलता सबके प्रयास, त्याग एवं कठिन परिश्रम का परिणाम है। विद्यार्थियों ने बाइबल, गीता एवं कुरान का पाठ करते हुए प्रार्थना नृत्य किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।