Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsFatal Accident Bike Rider Dies in Collision with Tata Punch Car in Bokaro

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

रविवार की शाम वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में बंजी टांग टोला के पास एक बाइक सवार रामेश्वर गंझू की टाटा पंच कार से टक्कर में मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने आश्वासन दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Mon, 9 June 2025 05:20 PM
share Share
Follow Us on
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत बंजी टांग टोला के पास रविवार की देर शाम पंच कार की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामेश्वर गंझू 29 वर्ष पिता स्वर्गीय जीवलाल गंझू फाकोडीह गांव के रहने वाले थे। रविवार की शाम वह टांग टोला के समीप अपनी बाइक से जा रहे थे इसी बीच टाटा पंच कार उसे जोरदार टक्कर मार दिया। इस घटना में रामेश्वर गंझू बुरी तरह जख्मी हो गए। जब तक स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले जाते उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।

पंच कार तापिन निवासी नंदलाल चौहान की बताई जा रही है। नंदलाल रजरप्पा मंदिर शादी से लौट रहे थे। इसी बीच टांग टोला के पास बाइक से टक्कर हो गई। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर सड़क जाम कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही बेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार दलबल के साथ पहुंचकर लोगों को समझाने के प्रयास किए लेकिन लोग नहीं माने। रात्री लगभग एक बजे ओपी प्रभारी ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार की ओर हिट एंड रन के तहत मुआवजा दिलाने का काम करुंगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें