Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsLightning Strikes in Kundhi Village Claims Lives of 12 Goats Owned by Farmers

कुंडी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक दर्जन बकरियों की मौत

विश्रामपुर के कुंडी गांव में शुक्रवार को बारिश के दौरान वज्रपात से तीन किसानों की एक दर्जन बकरियों की मौत हो गई। सभी किसान अपनी बकरियों को चराने गए थे, जब बारिश शुरू होने पर बकरियाँ एक पेड़ के नीचे...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 28 June 2025 12:49 AM
share Share
Follow Us on
कुंडी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक दर्जन बकरियों की मौत

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के रेहला थाने के कुंडी गांव में शुक्रवार की दोपहर बाद हो रही बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आने से तीन किसानों की एक दर्जन बकरियों की घटनास्थल पर मौत हो गयी है। तोलरा पंचायत के शंखा गांव निवासी सुनील चंद्रवंशी की सात, नंहकई पासवान के तीन और शंभू चौधरी व सुकन चौधरी की एक-एक बकरियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी है। सभी किसान अपनी बकरियों को लेकर रोज की तरह चराने बगल के कुंडी गांव में गए थे। पशुपालकों ने बताया कि वर्षा शुरू होने पर सभी बकरियां दौड़ कर एक महुआ के पेड़ के नीचे चली गईं।

सभी चरवाहे भी वहीं पहुंचने ही वाले थे। उसके पहले ही हुई वज्रपात से सभी बकरियों की मौत हो गई। सभी किसान सह पशुपालक बाल बाल बच गए। जिला पार्षद विजय रविदास, प्रखंड प्रमुख रंभा कुमारी व तोलरा पंचायत के पूर्व उपमुखिया सह सामाजिक कार्यकर्ता ओंकार नाथ सिंह ने सभी किसानों को इसकी मुआवजा देने की मांग की है ताकि उनकी हुई क्षति की भरपाई की जा सके। उक्त नेताओं ने यह भी कहा है कि अचानक हुई इस प्राकृतिक आपदा से सभी किसानों का जीविका छीन गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें