Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsDPS Student Satyam Soni Achieves IIT Entrance Success with 4599 Rank in JEE Advanced

डीपीएस का छात्र आईआईटी एडवांस्ड परीक्षा में चयनित

पाकुड़। डीपीएस के छात्र सत्यम सोनी ने आईआईटी की जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 4599 वीं रैंक के साथ सफलता प्राप्त की है। यह उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। प्राचार्य जे.के शर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि न...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Mon, 23 June 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
डीपीएस का छात्र आईआईटी एडवांस्ड परीक्षा में चयनित

पाकुड़। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड के परिणाम में डीपीएस के छात्र सत्यम सोनी ने 4599 वीं रैंक के साथ सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होकर आईआईटी में प्रवेश के लिए योग्यता प्राप्त की है। यह उपलब्धि सत्यम सोनी की मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता का परिणाम है। उनके इस चयन से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे विद्यालय समुदाय को गर्व महसूस हो रहा है। प्राचार्य जे.के शर्मा ने कहा कि आईआईटी में प्रवेश प्राप्त करना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, और हमें विश्वास है कि सत्यम सोनी अपनी प्रतिभा और लगन से न केवल आईआईटी में बल्कि भविष्य में भी उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे।

डीपीएस पाकुड़ परिवार ने हिरणपुर निवासी संतोष कुमार के पुत्र सत्यम सोनी को उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें