गृह और मानव विज्ञान को कला संकाय में शामिल करने की मांग
लोहरदगा जिले की सहायक अध्यापक कुमारी सुमन ने झारखंड सरकार के मंत्रियों को आवेदन देकर जेएसएससी के सहायक आचार्य परीक्षा में गृह विज्ञान और मानव विज्ञान को विषयों में शामिल न करने की शिकायत की है।...

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के हाई स्कूल बदला में सहायक अध्यापक( पारा शिक्षक) के पद पर कार्यरत कुमारी सुमन ने झारखंड सरकार के उच्च और तकनीकी मंत्री और नगर विकास मंत्री को आवेदन देकर जेएसएससी के विज्ञापन संख्या 13/2023 के सहायक आचार्य कक्षा छह से आठ के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में कला संकायों के विषयों गृह विज्ञान, मानव विज्ञान को संकाय शामिल न करने के संबंध में शिकायत की है। आवेदन के माध्यम से सुमन ने कहा कि जेएसएससी द्वारा आयोजित सहायक आचार्य परीक्षा में उपरोक्त विषय को अस्वीकृत कर दिया गया है। जबकि 29 जनवरी 2024 के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा संशोधित निगमावली में कला संकाय के सभी विषय को सामाजिक विज्ञान के अंर्तगत रखा गया है।
सफल अभ्यार्थियों ने कहा कि विभाग हाई कोर्ट के निर्देशों का भी अनुपालन नहीं किया जा रहा है। सुमन ने बताया कि वह गृह विज्ञान से स्नातक (प्रतिष्ठा) हैं। सब्सिडियरी पेपर इतिहास, राजनीति विज्ञान है। मैंने इसी आधार पर जेटेट परीक्षा में सामाजिक विज्ञान में उत्तीर्णता भी 2013 और 2016 में प्राप्त की। मेरा सब्सिडियरी पेपर में 50 फीसदी अंक भी है। लेकिन झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के स्नातक प्रशिक्षित( सहायक आचार्य छह से आठ) अन्तर्गत सामाजिक विज्ञान शिक्षक के लिए अभियर्थियों के प्रमाण पत्रों का जांच कार्यक्रम में 20 जून को द्वितीय पाली टेबल-23 में मेरे सभी प्रमाण पत्रों की जांच भी हुई। लेकिन गृहविज्ञान से स्नातक (प्रतिष्ठा होने कारण मुझे नोटिस दिया गया। जबकि 20 वर्ष से पारा शिक्षिका रुप में उच्च विद्यालय बदला प्रखण्ड सेन्हा लोहरदगा में अपना योगदान देते आ रही हूं। मेरी उम्र 54 वर्ष की हो गई है। मेरी नौकरी केवल छह वर्ष की ही रह गई है। 24 जून तक उक्त अनुपलब्धता के आलोक में अपना पक्ष सहित प्रमाण पत्र मांगा गया है। उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया है कि इस संबंध में जेएसएससी को सरकार आवश्यक निर्देश प्रदान करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।