Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsChandravanshi Kshatriya Mahasabha Elections in Lohardaga Clarification on Democratic Process

चंद्रवंशी महासभा प्रदेश के चुनाव से जिला कमेटी का कोई संबंध नहीं-राजेंद्र

लोहरदगा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने कहा कि 29 जून को होने वाले प्रदेश स्तरीय चुनाव का लोहरदगा जिला चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा से कोई संबंध नहीं है। यह महासभा लोकतांत्रिक तरीके से बनी है और बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 28 June 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
चंद्रवंशी महासभा प्रदेश के चुनाव से जिला कमेटी का कोई संबंध नहीं-राजेंद्र

लोहरदगा, संवाददाता।चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा, लोहरदगा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने कहा कि समाज का प्रदेश स्तरीय चुनाव 29 जून को निर्धारित है। इस चुनाव से लोहरदगा जिला चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा का कोई संबंध नहीं है। लोहरदगा जिला चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा पूरे राज्य में पहली ऐसी महासभा है। जिसका चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हुआ है। इस कमेटी के बिना इजाजत का किसी तरह का चुनाव लोहरदगा जिला में वैध नहीं माना जा सकता है। बिना जिला कमेटी के परामर्श का जिले में कोई चुनाव होता है तो उसका जिला कमेटी किसी भी हाल में समर्थन नहीं करेगी। जिला कमेटी का इस चुनाव से या सदस्यता अभियान या किसी तरह का चंदा से कोई संबंध नहीं है।

क्योंकि सदस्यता अभियान गलत है। जिला कमेटी पूर्व में ही लोहरदगा जिला के प्रत्येक गांव में जाकर सामाजिक जनगणना करते हुए सदस्यता अभियान चलाई थी। फिर इसके बाद किसी तरह की सदस्यता की कोई आवश्यकता नहीं है। पूर्व में ही लोहरदगा जिला में यह तय किया गया था कि लोहरदगा गुटबाजी से दूर रहेगा। क्योंकि केंद्र में बहुत से गुट हैं। हमें सभी से अच्छे संबंध बना कर रखना हैं। हमें किसी गुट में नहीं जानाहै। परंतु कुछ लोग अलग-अलग गुट के समर्थक हो गए हैं। उन्हें सलाह दी जाती है कि समाज की एकता को बनाए रखें। लोहरदगा में किसी का कोई निजी स्वार्थ नहीं होना चाहिए। जिला कमेटी लोहरदगा जिले के तमाम चंद्रवंशी समाज के लोगों से आग्रह करती है कि सामाजिक एकता को बनाए रखें। गुटबाजी से दूर रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें