Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsViolent Clash Over Toll Tax at Madangundi Toll Plaza

मदनगुंडी टोल प्लाजा में वाहन चालकों व कर्मियों के बीच मारपीट

मदनगुंडी टोल प्लाजा में रविवार को टॉल टैक्स को लेकर कुछ वाहन चालकों और टॉल कर्मियों के बीच मारपीट हुई। महिला संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद लौटते समय वाहन चालकों ने टॉल देने से मना कर दिया, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 23 June 2025 12:03 AM
share Share
Follow Us on
मदनगुंडी टोल प्लाजा में वाहन चालकों व कर्मियों के बीच मारपीट

चंदवारा निज प्रतिनिधि। मदनगुंडी टोल प्लाजा में रविवार को कुछ वाहन चालकों व टॉल कर्मियों के बीच टॉल टैक्स को लेकर मारपीट हो गई। हालांकि चंदवारा पुलिस के मौके पर पहुंचने के पूर्व हीं मामला शांत हो गया था। टोलकर्मी से मिली जानकारी के अनुसार किसी महिला संगठन की पार्टी द्वारा कोडरमा में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के बाद लौटने के क्रम में वाहनों का टॉल देने से मना कर दिया गया। उत्पन्न विवाद को देखते हुए पहुंचे एक टॉल कर्मी विनय यादव को उन लोगों के द्वारा मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलने पर चंदवारा पुलिस मौके पर पहुंचते, उसके पहले उनलोगों द्वारा बैरियर को खोलकर वाहनों के साथ सभी निकल गये।

टोल कर्मी ने बताया कि करीब 15 वाहनें थीं, जिसमें आठ बड़ी बसें व बाकी छोटे वाहन थे। उन्होंने बताया कि बरही से कोडरमा जाने के दौरान भी उन लोगों द्वारा टॉल नहीं देने को लेकर झमेला किया गया था, मगर बाद में टोल देकर चले गये थे। मगर वापस लौटने के क्रम में टोल नहीं देने को लेकर दोबारा हंगामा किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें