Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsSevere Encroachment Issues in Market Areas of Marakachcho Hindering Traffic and Public Safety

मरकच्चो में अतिक्रमण बना राहगीरों की परेशानी का कारण

मरकच्चो में कई प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या गंभीर हो गई है। सड़क किनारे बेतरतीब अतिक्रमण के कारण आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 27 June 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
मरकच्चो में अतिक्रमण बना राहगीरों की परेशानी का कारण

मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाजार, बंधन चौक, बड़ा अखाड़ा, दरगाह मुहल्ला सहित कई प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से हो रहे अतिक्रमण के चलते गांव की सड़कों की चौड़ाई लगातार सिमटती जा रही है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई स्थानों पर ग्रामीणों ने सरकारी सड़क की जमीन पर अतिक्रमण कर बाउंड्री बना ली है और निर्माण सामग्री डालकर रास्ता रोक दिया है। इतना ही नहीं, कुछ लोग अपने घरों का गंदा पानी भी सीधे सड़क पर बहा रहे हैं, जिससे जलजमाव की स्थिति बन जाती है और सड़कों पर फिसलन व गंदगी फैल रही है।

कुछ घरों के सामने तो बड़े-बड़े बोल्डर रख दिए गए हैं, जो दुर्घटनाओं को खुला न्योता दे रहे हैं। वहीं, दुकानदारों द्वारा भी अपने दुकान का सामान व बोर्ड सड़क पर फैलाकर सजाया जाता है, जिससे सड़के और संकरी हो गई हैं और आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इससे न केवल वाहन चालकों को परेशानी हो रही है बल्कि पैदल चलने वालों, खासकर प्रखंड मुख्यालय आने-जाने वाले विद्यार्थियों, बुजुर्गों और महिलाओं को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या को लेकर प्रखंड प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप कर अतिक्रमण हटाने और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें