Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsMotorcycle Accident in Satgawan Leaves One Seriously Injured Due to Potholes

मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

शनिवार को सतगावां थाना क्षेत्र में पहाड़सिंह खैरा के पास एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 41 वर्षीय धीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। गड्ढों के कारण बाइक अनियंत्रित हुई। स्थानीय लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 29 June 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

सतगावां, निज प्रतिनिधि। शनिवार को सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़सिंह खैरा के समीप एक छोटी पुलिया के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान शिवपुर निवासी धीरज कुमार (उम्र 41 वर्ष), पिता बीमल किशोर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, धीरज कुमार गोविंदपुर की ओर से अपने घर लौट रहे थे। खैरा-सिहास के बीच स्थित पुलिया के समीप सड़क पर बने गड्ढों के कारण उनकी बाइक अचानक असंतुलित हो गई और दुर्घटना हो गई। राहगीरों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त स्थान पर सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर है और गड्ढों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। विशेषकर बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने के कारण उनकी गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता, जिससे हादसों की संख्या बढ़ जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें