Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsMissing Man Rescued from Dry Well After Two Days in Koderma District

दो दिनों से लापता युवक बेहोशी की हालत में सूखे कुएं से बरामद

नवलशाही थाना क्षेत्र के बेहराडीह निवासी 43 वर्षीय मुकुन मेहता दो दिनों तक लापता रहने के बाद रायडीह स्थित एक सूखे कुएं से बेहोशी की हालत में मिले। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुकुन ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 27 June 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
दो दिनों से लापता युवक बेहोशी की हालत में सूखे कुएं से बरामद

डोमचांच, निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र के बेहराडीह निवासी 43 वर्षीय मुकुन मेहता को दो दिनों की खोजबीन के बाद गुरुवार की सुबह रायडीह स्थित एक ढिबरा फैक्ट्री के पास के सूखे कुएं से बेहोशी की हालत में बरामद किया गया। उन्हें तत्काल सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान होश में आने पर उन्होंने घटना की पूरी जानकारी दी। परिजनों के अनुसार, मुकुन मेहता 24 जून की रात करीब 10 बजे से लापता था। काफी तलाश के बाद कोई सुराग नहीं मिलने पर उनकी पत्नी सोनी देवी ने नवलशाही थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

26 जून की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति ने सोनी देवी को कॉल कर बताया कि उनके पति एक कुएं में पड़े हैं। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। घटना के संबंध में मुकुन के साले अनुज कुमार ने बताया कि वे रायडीह स्थित ढिबरा फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करते हैं और घटना के दिन फैक्ट्री से यह कहकर निकले थे कि 10 मिनट में लौट आएंगे। लेकिन वे वापस नहीं लौटे। वहीं, होश में आने के बाद मुकुन मेहता ने बताया कि वे शौच के लिए फैक्ट्री के पास गए थे। इस दौरान उनका मोबाइल जेब से निकलकर सूखे कुएं में गिर गया। मोबाइल निकालने की कोशिश में वे खुद भी कुएं में गिर पड़े और बेहोश हो गए। फिलहाल उनका इलाज सदर अस्पताल में जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें