Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsIllegal Sand Mining Raided in Jayanagar Despite NGT Ban

जयनगर में बालू घाटों पर छापेमारी, छह ट्रैक्टर जब्त

जयनगर में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद अवैध बालू खनन जारी था। प्रशासन ने छापेमारी कर छह ट्रैक्टर जब्त किए, जबकि चालक भागने में सफल रहे। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 27 June 2025 12:23 AM
share Share
Follow Us on
जयनगर में बालू घाटों पर छापेमारी, छह ट्रैक्टर जब्त

जयनगर, निज प्रतिनिधि। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की रोक के बावजूद जयनगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से बालू खनन और परिवहन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा था। इसे लेकर गुरुवार की सुबह प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। प्रभारी अंचल अधिकारी गौतम कुमार और थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान विभिन्न बालू घाटों से छह ट्रैक्टर जब्त किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लंबे समय से घाटों से रात-दिन अवैध बालू उठाव की सूचना मिल रही थी। इसी आधार पर प्रशासनिक टीम ने दबिश दी, जहां बालू लदे ट्रैक्टर पकड़े गए। हालांकि, ट्रैक्टर चालकों ने मौके से भागने में सफलता पाई, लेकिन वाहन जब्त कर लिए गए।

सभी जब्त ट्रैक्टरों को कटिया पुलिस पिकेट परिसर लाया गया, जहां कांड संख्या 150/25 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अंचलाधिकारी गौतम कुमार व थाना प्रभारी बब्लू कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी। मौके पर एसआई शमसुद्दीन खान, केडी प्रसाद समेत अन्य पुलिसकर्मी व चौकीदार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें