Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsFarmers Discontent with Poor Quality Rice Seeds Provided by Government

पैक्स में मिला धान बीज किसानों को नहीं आ रहा रास

सरकार द्वारा इस खरीफ मौसम में किसानों को दिए गए धान के बीज की गुणवत्ता पर किसानों ने सवाल उठाए हैं। किसानों का कहना है कि बीज पतला और क्षेत्र की कृषि जलवायु के अनुकूल नहीं है। कृषि पदाधिकारी ने भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 27 June 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
पैक्स में मिला धान बीज किसानों को नहीं आ रहा रास

मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। सरकार द्वारा इस खरीफ मौसम में पैक्स के माध्यम से किसानों को धान का जो बीज उपलब्ध कराया गया है, वह किसानों को रास नहीं आ रहा है। किसानों ने बताया कि इस बार जो बीज मिला है, वह बहुत ही पतला है, जीरा किस्म जैसा। यह बीज न केवल क्षेत्र की कृषि जलवायु के अनुकूल नहीं है, बल्कि इसकी गुणवत्ता और अंकुरण क्षमता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कई किसान बीज लेने के बाद जब उसे खोलकर देखते हैं, तो वापस कर देने को मजबूर हो जाते हैं। किसानों का कहना है कि बीज का चुनाव करते समय उसकी किस्म, अंकुरण क्षमता और गुणवत्ता को देखना अत्यंत जरूरी होता है।

लेकिन इस बार सरकार द्वारा भेजे गए बीज इन सभी मानकों पर खरे नहीं उतरते। कृषकों की मानें तो जिस प्रकार का बीज उपलब्ध कराया गया है, वह इस इलाके की मिट्टी और मौसम के अनुकूल नहीं है। किसानों ने मांग की है कि पैक्स को बीज वितरण से पहले स्थानीय जरूरतों और किसानों की राय को प्राथमिकता देनी चाहिए। इस विषय में प्रखंड कृषि पदाधिकारी लक्ष्मीकांत लोहरा ने भी किसानों की परेशानी को स्वीकार करते हुए बताया कि इस बार जो बीज उपलब्ध कराया गया है, उसे किसान पसंद नहीं कर रहे हैं और बड़ी संख्या में बीज वापस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है और आवश्यक पहल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें