टाटानगर में दूसरे दिन भी 24 ट्रेनें रद्द, लाइन से पानी निकालने में लगा तीन मोटर
जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे यार्ड में बारिश के कारण पानी जमा हो गया, जिससे तीन मोटर लगाकर पानी निकाला गया। जेसीबी से सड़क को काटा गया। रेलवे ने 12 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया है। दक्षिण पूर्व जोन के जीएम...

जमशेदपुर। टाटानगर रेलवे यार्ड की लाइन से पानी निकालने के लिए तीन मोटर लगाना पड़ा जबकि जेसीबी के माध्यम कई जगह पर लाइन के पास की सड़क को काटे गए है। वहीं, दूसरे दिन भी टाटानगर में 12 जोड़ी ट्रेनों को रेलवे ने अप-डाउन में रद्द किया है। मालूम हो कि, गुरुवार को रेलवे यार्ड की लाइन पर बारिश का पानी जमने की सूचना पर दक्षिण पूर्व जोन के रेल जीएम एके मिश्रा भी टाटानगर पहुंचे थे। जबकि, चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया 14 घंटे तक टाटानगर यार्ड की लाइन पर जमे रहे और रात डेढ़ बजे बाद लाइन से पानी निकलने पर डीआरएम चक्रधरपुर रवाना हुए।
इधर, रेलकर्मी परिचालन सिस्टम को अपडेट करने में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।