Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsDispute Over Anganwadi Helper Selection Leads to 40-Day Lockdown in Patmada

प्रशासनिक हस्तक्षेप से 40 दिन बाद खुला केंदडीह आंगनबाड़ी केंद्र का ताला

पटमदा के दिघी पंचायत के केंदडीह आंगनबाड़ी केंद्र का ताला 40 दिन बाद खोला गया। ग्रामीणों ने सहायिका चयन में अनियमितता के खिलाफ 8 मई को तालाबंदी की थी। सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार ने बैठक के बाद ताला खोला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 18 June 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
प्रशासनिक हस्तक्षेप से 40 दिन बाद खुला केंदडीह आंगनबाड़ी केंद्र का ताला

सहायिका चयन से उत्पन्न विवाद के कारण बंद पटमदा की दिघी पंचायत के केंदडीह आंगनबाड़ी केंद्र का ताला करीब 40 दिन बाद सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास ने खुलवा दिया। आंगनबाड़ी केंद्र के जमीनदाता परिवार के सदस्य एवं ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से 8 मई को तालाबंदी की गई थी। इससे बच्चों के पठन-पाठन एवं मध्याह्न भोजन जरूरी कार्य सेविका के घर पर ही चल रहा था। इस मामले में सेविका एवं सहायिका द्वारा शिकायत करने पर धालभूम एसडीओ के निर्देशानुसार पटमदा के सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास ने मंगलवार को पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, प्रखंड प्रमुख बालिका सोरेन, दिघी पंचायत के मुखिया व ग्रामीणों के साथ बैठक की।

इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र का ताला खुलवा दिया गया। सीओ द्वारा पूछने पर जमीनदाता सरस्वती महतो, सविता महतो, भरत महतो व बेला रानी महतो आदि ने बताया कि उनके परिवार की ओर से 16 डिसमिल जमीन स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र के लिए दिया जा चुका है। उसके परिवार में एक सहायिका पद के लिए उम्मीदवार थी। गांव वाले भी इसपर सहमत भी थे, पर आमसभा में जब चयन की बारी आई तो सहायिका पद के लिए कुछ अन्य ग्रामीण द्वारा भी आवेदन समर्पित किया गया। इस परिस्थिति में सीडीपीओ द्वारा रोस्टर के अनुसार, चयन करने पर विचार किया जा रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि यहां आवेदकों में चयनित सहायिका के नाम की घोषणा आमसभा में नहीं की गई और बाद में उसकी सूची बनाकर जिला में भेज दी गई। इसमें एक ही परिवार से सेविका व सहायिका चयन से जमीनदाता परिवार के सदस्य लाभ से वंचित रह गए। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में किए गए चयन प्रक्रिया को रद्द कर पुनः जमीनदाता परिवार से सहायिका का चयन किया जाय अन्यथा उनलोग पुनः आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें