Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsBook Theft Incident in Chakulia District Administration Takes Swift Action

चाकुलिया प्रखंड संशाधन केन्द्र का नाइट गार्ड हिरासत में, पूछताछ जारी

चाकुलिया प्रखंड में छात्रों के लिए निःशुल्क किताबों की चोरी की घटना के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। चाकुलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और संबंधित भवनों को सील कर दिया गया है। नाइट...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 25 June 2025 05:44 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया प्रखंड संशाधन केन्द्र का नाइट गार्ड हिरासत में, पूछताछ जारी

चाकुलिया प्रखंड के छात्रों को निःशुल्क वितरण के लिए रखी गईं किताबों की चोरी एवं अवैध रूप से कबाड़ी को बेचने की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए चाकुलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। जिन भवनों व विद्यालयों में पुस्तकें रखी थीं, उन्हें तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है, ताकि आगे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं हो सके। इस मामले में लिप्त पाए गए प्रखंड संसाधन केंद्र के नाइट गार्ड बापी दास को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से इस गंभीर लापरवाही पर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। दूसरी ओर, जिले के सभी प्रखंडों में पुस्तक वितरण व्यवस्था की गहन समीक्षा एवं जांच के लिए संबंधित वरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने प्रखंडों में जांच कर प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करें। जिलास्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है, जो 48 घंटे में समस्त तथ्यों की जांच कर प्रतिवेदन सौंप देगी। राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन छात्रों के शैक्षणिक अधिकारों एवं राजकीय संसाधनों की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है, दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें