मोतीलाल नेहरु पब्लिक स्कूल सभागार में वार्षिक हिंदी वक्तृत्वकला प्रतियोगिता
शनिवार को मोतीलाल नेहरु पब्लिक स्कूल में वार्षिक हिंदी वक्तृत्वकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा तीन से बारहवीं के विद्यार्थियों ने काव्य पाठ और भाषण कला में प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का उद्घाटन...
शनिवार को मोतीलाल नेहरु पब्लिक स्कूल सभागार में वार्षिक हिंदी वक्तृत्वकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा तीन से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को हिंदी काव्य पाठ एवं भाषण कला के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिला। कक्षा तीन से लेकर पांचवी के विद्यार्थियों ने सामूहिक काव्य पाठ प्रस्तुत किया। छठी से आठवीं के विद्यार्थियों ने एकल पाठ में भाग लिया। नवम् एवं दशम् के विद्यार्थियों द्वारा किसी महान व्यक्ति के भाषण को बड़ी ही ओजस्वी अंदाज में प्रस्तुत किया गया तथा एकादश एवं द्वादश के विद्यार्थियों द्वारा भारत की ज्वलंत समस्याओं तथा समसामयिक विषय चर्चा पर आधारित अपने विचारों की प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम
का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अखिलेश कुमार दुबे एवं सचिव डॉ. डीपी शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश संघ के पदाधिकारी, विद्यालय की प्राचार्या संगीता सिंह, उपप्राचार्या राखी मित्रा, बिंदु आहूजा, सीनियर संयोजिका तथा प्राइमरी संयोजिका तथा सभी शिक्षकगण भी उपस्थित थे। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ रागिनी भूषण, अनुराग अग्निहोत्री एवं उत्तर प्रदेश संघ की सक्रिय सदस्या एंजेल उपाध्याय शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।