आंध्र एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल ने सीआईएससीई जोनल कैरम का खिताब जीता
जमशेदपुर के विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय सीआईएससीई जोनल कैरम टूर्नामेंट में आंध्र एसोसिएशन ने खिताब जीता। अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग...

जमशेदपुर। मानगो स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय सीआईएससीई जोनल कैरम टूर्नामेंट में आंध्र एसोसिएशन ने सीआईएससीई जोनल प्रतियोगिता में कैरम का खिताब जीत लिया। शहर के विभिन्न आईसीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्गों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।अंडर-14 (ब्वॉयज) में आंध्र एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, चर्च स्कूल को दूसरा और केरला पब्लिक स्कूल को तीसरा स्थान मिला। अंडर-14 (गर्ल्स) वर्ग में केरला पब्लिक स्कूल, गम्हरिया ने बाजी मारी, जेएच तारापोर स्कूल दूसरे और चर्च स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 (ब्वॉयज) में चर्च स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया।
आंध्र एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल दूसरे व विग इंग्लिश स्कूल तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 (गर्ल्स) वर्ग में चर्च स्कूल फिर से अव्वल रहा, जेएच तारापोर स्कूल द्वितीय तथा विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। अंडर-19 (गर्ल्स) में जेएच तारापोर स्कूल ने पहला, केरला पब्लिक स्कूल, गम्हरिया ने दूसरा और केरला पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।