नाली निर्माण के दौरान नल जल का पाइप लाइन क्षतिग्रस्त
कंचनपुर पंचायत के हेदलाग और गोविंदपुर गांव में पेयजल संकट गहरा गया है। निर्माण कार्य के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से लोग कई दिनों से पानी के लिए परेशान हैं। जल स्वच्छता विभाग ने करोड़ों रुपये...

कटकमसांडी, प्रतिनिधि। पेयजल की आपूर्ति इमरजेंसी सेवा में माना जाता है । क्योंकि पेयजल के बिना जीवन संभव नहीं है । ऐसे में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाए गये पाइपलाइन को नाली निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त कर दिया गया है । बावजूद पंचायत के जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं है । जिसके कारण कंचनपुर पंचायत के हेदलाग और गोविंदपुर गांव के लोग पिछले कई दिनों से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए जल स्वच्छता विभाग ने छड़वा डैम से पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों को पेयजल आपूर्ति कर रही है ।
लेकिन पंचायत के कुछ लोगों ने इस महत्वपूर्ण योजना को अपने लाभ के कारण क्षतिग्रस्त कर सरकार के महत्वाकांक्षी योजना पर सवाल खड़ा कर दिया । बताया जाता है कि पंचायत मद से हेदलाग गांव में पक्की नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है । योजना निर्माण को लेकर रास्ते के किनारे गड्ढा खुदाई किया गया जिसमें पहले से नल जल योजना का पाइप लाइन बिछाया हुआ था । जिसके माध्यम से लोगों के घर पानी पहुंचती थी । लेकिन नाली निर्माण कराने वाले लोग जरा सा भी संवेदनशीलता नहीं दिखाई । जिसके कारण दोनों गांव के सैकड़ों लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं । ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने का काम किया लेकिन कुछ स्वार्थी लोग इस योजना को जड़ से मिटाने में लगे हैं । लेकिन ना तो गांव की सरकार का और ना ही प्रखंड प्रशासन का इस ओर ध्यान है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।