Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsJharkhand Watchmen Begin Indefinite Hunger Strike Over Six Demands

झारखंड राज्य दफादार चौकीदार संघ ने छह सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू

हजारीबाग में झारखंड राज्य दफादार चौकीदार समिति ने अपनी छह मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया है। जिलाध्यक्ष रामदेव प्रसाद की अध्यक्षता में चल रहे इस आंदोलन में प्रशासन की अनदेखी पर चिंता जताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 27 June 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड राज्य दफादार चौकीदार संघ ने छह सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू

हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। झारखंड राज्य दफादार चौकीदार हजारीबाग जिला कमेटी अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर हजारीबाग समाहरणालय के सामने अनिश्चितकालीन क्रमबद्ध अनशन शुरू कर दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामदेव प्रसाद ने की जिसका संचालन जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव शर्मा ने किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि अनिश्चितकालीन क्रमबद्ध अनशन का 30 घंटा पूरा हो जाने के बाद भी अभी तक जिला प्रशासन के तरफ से कोई भी पदाधिकारी आंदोलनकारियों से मिलने नहीं आए हैं। मेडिकल टीम जांच करने कल और आज आए थे । अनशन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं है और दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त नहीं किए गए हैं ।

जबकि अनशन लगातार जारी है। आंदोलन के दरम्यान आंदोलनकारियों के साथ जो भी अप्रिय घटना घटेगी इसकी सारी जवाबदेही हजारीबागजिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की होगी। बताया जाता है कि जिन मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कश अनशन आंदोलन शुरू किया गया उनमें ए सी पी , एम ए सी पी का लाभ देना , 2016 से बकाया वर्दी भत्ता का भुगदान करना ,सेवा विमुक्त चौकीदारों को पुनः सेवा में योगदान करना , एक जनवरी , 1990 के पूर्व और बाद में सेवा निवृत चौकीदार और दफादारों के आश्रितों की नियुक्ति पूर्व नियुक्ति प्रक्रिया के अनुसार करना , सेवा विमुक्त और एवजी चौकीदारों को न्याय दिलाने के लिए तत्काल अध्यादेश जारी करना या झारखंड ग्राम चौकीदार ( संशोधन) विधेयक _ 2025 पारित कराना ,झारखंड चौकीदार संवर्ग नियमावली 2015 में उल्लेखित प्रावधानों केखिलाफ में हजारीबाग जिला में चौकीदारों के रिक्त पदों पर की गई अवैध नियुक्ति को जनहित और राज्यहित में तत्काल रद्द करना प्रमुख है। इस मौके पर कारगिल शहीद विद्यानंद सिंह के सुपुत्र रवि शंकर ,रामदेव प्रसाद , मुनिलाल पासवान , ब्रह्मदेव शर्मा, दशरथ ठाकुर, यमुना यादव, सकलदेव पासवान, धर्मेंद्र पासवान, गिरधारी यादव, गुलाम शबीर वसी, पुष्पा देवी,जितेंद्र यादव, सरिता देवी बसंती देवी, गणेश पासवान आदि से शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें