विभावि यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में नशा उन्मूलन पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
हजारीबाग में यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज ने नशा उन्मूलन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि गौरव खुराना ने युवाओं में नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताई। उन्होंने कानूनी जागरूकता और पुनर्वास की आवश्यकता...

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि संचालित यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से नशा उन्मूलन एवं अवैध तस्करी विरोधी अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गौरव खुराना ने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए इसके रोकथाम के लिए सामूहिक प्रयासों, कानूनी जागरूकता और पुनर्वास की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि डीएलएसए की ओर से नशा पीड़ितों को कानूनी सहायता एवं पुनर्वास सेवाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं। जिसका लाभ उठाना चाहिए। कालेज के प्रभारी प्राचार्या डॉ रश्मि प्रधान कॉलेज ने कहा कि युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूकता फैलाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में व्यावहारिक प्रयास करने की जरूरत है ।
कहा कि नशा न केवल व्यक्ति और परिवार को प्रभावित करता है, बल्कि यह राष्ट्र की प्रगति में भी बाधा उत्पन्न करता है। शिक्षा और चेतना के माध्यम से ही हम नशामुक्त समाज की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसका थीम बंधन तोड़ना: सभी के लिए उपचार, रोकथाम और पूनप्राप्ति था। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने नशा विरोधी संदेशों को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया। जिसमें निधि कुमारी को प्रथम पुरस्कार, नंदिनी कुमारी को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही कॉलेज परिसर में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली में छात्रों ने नशा विरोधी नारों और स्लोगन के साथ जनसंदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन जया पाठक व धन्यवाद ज्ञापन डॉ. उर्मिला ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।