नशामुक्ति को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने चलाया जागरुकता अभियान
हजारीबाग में नशीले दवाओं के दुरुपयोग और तस्करों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। प्रधान जिला जज रंजीत कुमार के नेतृत्व में एक पैदल मार्च का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोगों को नशे के नुकसान...

हजारीबाग, विधि प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले गुरुवार को नशीले दवाओं के दुरुपयोग और तस्करों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। प्रधान जिला जज रंजीत कुमार के देखरेख में गुरुवार को प्रातः छह बजे एक पैदल मार्च सिविल कोर्ट परिसर से निकाली गई। जो हजारीबाग झील से होते हुए कर्जन ग्राउंड तक पहुंची। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौरव खुराना, एलएडीसीए के सभी सदस्य, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मचारी और पारा लीगल वालेंटियर शामिल थे। संत रॉबर्ट प्लस टू विद्यालय, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान लोगों को नशीले दवाओं के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। साथ ही इससे जुड़े कानूनों की भी जानकारी दी गई। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार ने एक यूनिट भी बनाया गया है। जिसका नाम स्पेशल डाउन यूनिट है। यह कार्यक्रम नालसा ड्रग्स अवेयरनेस एंड वेलनेस नेविगेशन योजना के अंतर्गत चलाया गया था। कई अन्य सदस्य जिसमें पैनल अधिवक्ता, पारा लीगल वालेंटियर, राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों के पदाधिकारी और गांवों से ग्राम सरपंच को भी शामिल किया गया है। इस यूनिट के गठन का मुख्य उद्देश्य वैसे जगहों को चिन्हित करना है, जहां लोग नशे के शिकार हो रहे हैं। नशे के खिलाफ लोगों में जागरूकता लाना है। साथ ही जो इसके शिकार हो गए हैं, उन्हें इससे बाहर लाने का यथासंभव प्रयास करना व उन्हें मदद करना भी इसके उद्देश्य में शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।