Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsAwareness Campaign Against Drugs Concludes with Human Chain and Rally at University

नशा विरोधी अभियान मे सक्रिय भूमिका निभाएं युवा: कुलपति

हजारीबाग में मादक पदार्थों के विरुद्ध जन-जागरुकता अभियान का समापन मानव श्रंखला एवं रैली के साथ हुआ। कार्यक्रम का आरंभ गोस्वामी तुलसीदास केंद्रीय पुस्तकालय से संत विनोबा भावे की प्रतिमा स्थल तक हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 27 June 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
नशा विरोधी अभियान मे सक्रिय भूमिका निभाएं युवा: कुलपति

हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि में चलाए जा रहे मादक पदार्थों के विरुद्ध आयोजित जन-जागरुकता अभियान के अंतिम दिन गुरुवार को विश्वविद्यालय में मानव श्रंखला एवं रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गोस्वामी तुलसीदास केंद्रीय पुस्तकालय भवन से संत विनोबा भावे की प्रतिमा स्थल तक मानव शृंखला के माध्यम से किया गया। मौके पर कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा समेत कुलसचिव डॉ. सादिक रज्जाक , कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ उमेंद्र सिंह, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ कैसर, डॉ मृत्युंजय प्रसाद अन्य लोग मौजूद थे। शिक्षकों के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया। प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर यह रैली सभा में तब्दील हो गई।

सभा में कुलपति ने छात्रों को संबोधित करते हुए मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला और युवाओं से नशा विरोधी अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं की ऊर्जा को रचनात्मक दिशा में लगाने की आवश्यकता पर बल दिया। शिक्षाशास्त्र, अर्थशास्त्र, यूसेट एवं अन्य विभागों के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 के छात्र-छात्राओं समेत अर्थशास्त्र विभाग के शोधार्थी पुष्कर कुमार पुष्प, रेशु कुमार, आरती मेहता, अदिति मिश्रा, संतोष पंडित, पंकज बर्णवाल, पूजा सहित अन्य शोधार्थियों एवं छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें