भाजपा पार्टी कार्यालय में पुण्यतिथि मनाई
गांडेय में भाजपा पार्टी कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में भाजपाइयों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक ने कहा कि...

गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय बाजार स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में सोमवार को भाजपा गांडेय मंडल के अध्यक्ष प्रकाश यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित करके डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस क्रम में कार्यक्रम में उपस्थित भाजपाइयों ने क्रमागत रुप से श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस क्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर में भारत की एकता और संप्रभुत्ता की रक्षा के लिए 23 जून 1953 को बलिदान दिया। उनका बलिदान स्वाधीन भारत के इतिहास में सदैव अमर रहेगा। मौके पर प्रमुख राजकुमार पाठक, सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ यादव, भरत लाल शर्मा, एंथोनी स्वामी, अभिषेक पाठक, संकेत गुप्ता, दिनेश राय, श्याम पाठक, गोपाल राणा, नंदकिशोर राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।