अंचल कार्यालय से नदारद थे अधिकारी-कर्मचारी
बगोदर अंचल कार्यालय में सभी अधिकारी और कर्मचारी बुधवार को दो घंटे तक अनुपस्थित रहे। एसडीएम के आदेश पर बीडीओ ने जांच की, जिसमें अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय से गायब मिले। सीओ ने कहा कि कुछ कर्मचारी लंच...

बगोदर। बगोदर अंचल कार्यालय से संबंधित सभी कार्यालय बुधवार को दोपहर में लगभग दो घंटे तक बंद रहा। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय से नदारद थे। इसकी सूचना एसडीएम को दी गई। एसडीएम के आदेश पर बीडीओ निशा कुमारी ने मामले की सच्चाई जानने के लिए जांच की तब कार्यालयों से अधिकारी-कर्मचारी गायब मिले। मौके पर प्रमुख आशा राज, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार आदि भी उपस्थित थे। इधर इस मामले में सीओ मुरारी नायक ने कहा कि वे धरगुल्ली अंतर्गत काली चट्टान के बिरहोर टंडा गए हुए थे। वहां आंगनबाड़ी सहायिका का चयन होना था। चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
मुझे पता चला है कि अन्य कर्मचारियों में कोई लंच करने तो कोई डेरा चले गए थे। उन्होंने कहा है कि वैसे कर्मचारियों को शॉ-कॉज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।