महागामा में युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान का शुभारंभ
महागामा प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस अध्यक्ष मिनहाजुल हक ने की। जिला यूथ कांग्रेस कोऑर्डिनेटर शत्रुंजय मिश्रा ने...

महागामा, एक संवाददाता। महागामा प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को युवा कांग्रेस सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महागामा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष मिनहाजुल हक ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में गोड्डा जिला यूथ कांग्रेस कोऑर्डिनेटर शत्रुंजय मिश्रा उपस्थित रहे।शुभारंभ के मौके पर कार्यकर्ताओं ने 'यूथ कांग्रेस ज़िंदाबाद' के नारों के बीच अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।इस दौरान संगठनात्मक चुनाव की जानकारी दी गई, जो ब्लॉक, विधानसभा, जिला और राज्य स्तर पर कराए जाएंगे।जिला कोऑर्डिनेटर शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि यह अभियान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोच "नेता बनो, नेता चुनो" को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है।इससे
संगठन के भीतर लोकतांत्रिक प्रक्रिया से योग्य, ईमानदार और कर्मठ युवाओं को नेतृत्व का अवसर मिलेगा।विधानसभा अध्यक्ष मिनहाजुल हक ने कहा कि युवा कांग्रेस ऐसा संगठन है जहां सिफारिश नहीं, मेहनत और निष्ठा से नेतृत्व तय होता है।उन्होंने कहा कि आज देश को ऐसे युवाओं की जरूरत है जो न सिर्फ सवाल करें, बल्कि समाधान देने का माद्दा भी रखें।युवा कांग्रेस उन्हें सही मंच देता है।इस अवसर पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मुन्ना राजा, नदीम राजा, कुंदन पासवान, मिस्टर खान, खबर अंसारी, राहुल यादव, मवनन रबी, कृष कुमार, अंगद कुमार, डीएम, मोहम्मद नफीस, प्रहलाद यादव, मोहम्मद नदीम, सोमनाथ दास, मोहम्मद आसिफ, अभय जयसवाल, सत्यम भगत, गोपाल कुमार, मोहम्मद नावेद, मोहम्मद आरिफ समेत बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में "नेता बनो, नेता चुनो" स्लोगन को लेकर कार्यकर्ताओं से संवाद भी हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।