रनसी गांव मे भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन
बसंतराय प्रखंड के बेल्डीहा पंचायत के रनसी गांव में भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि इससे ग्रामीणों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी और उन्हें गोपिचक...

बसंतराय, प्रतिनिधि। बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के बेल्डीहा पंचायत के रनसी गांव में बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक गोपीचक के शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार एवं जिप सदस्य अरसद वहाब तथा आरिफ उस्मानी के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का उद्धाटन फीता काटकर किया। मौके पर शाखा प्रबंधक ने बताया कि यह ग्राहक सेवा केंद्र खुलने से आम लोगों को बैंकिंग सेवा से बेहतर लाभ मिल सकेगा। जहां यह केंद्र स्थापित हुआ है वहां से गोपिचक शाखा की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है ,यहां से ग्राहकों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब ग्राहक कम समय में पैसा का लेनदेन भी कर सकते हैं।
शाखा प्रबंधक ने उपस्थित लोगों को बताया कि इस बैंक के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री किसान समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा। वही जिप सदस्य अरसद वहाब ने कहा की सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र के खुल जाने से गरीब असहाय एवं वंचित लोगों को बेहतर बैंकिंग सेवा का लाभ मिलेगा। प्रदेश सरकार गरीबों के लिए भी कई योजनाएं बैंकों के माध्यम से संचालित कराती है। लाभ लेने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था लेकिन अब गांव में ही इसका लाभ मिलेगा। जिला कोडिनेटर आरिफ उस्मानी, मौके पर सीएसपी संचालक बेलडीहा मो तबरेज आलम, सीएसपी संचालक रनसी मो महमूद आलम, मुखिया शहबाज आलम, मो सरफराज आलम, मो असलम, मो जावेद इकबाल, मो शौकत, मो शहनवाज आलम आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।