हटिया से गुमला जाने वाला गेहूं लदा ट्रक कामडारा में पकड़ा गया
फोटो 26 कामडारा प्रखंड में मौजूद ट्रक। फोटो 26 कामडारा प्रखंड में मौजूद ट्रक।फोटो 26 कामडारा प्रखंड में मौजूद ट्रक।फोटो 26 कामडारा प्रखंड में मौजूद ट्रक।

कामडारा, प्रतिनिधि । राज्य में गरीबों के अनाज की कालाबाजारी कोई नई बात नहीं रह गई है। ऐसा ही एक संदिग्ध मामला सोमवार को कामडारा प्रखंड में सामने आया है। हटिया से गुमला एफसीआई डिपो के लिए रवाना हुआ गेहूं लदा ट्रक (नंबर- ओडी 16ई-7853) कामडारा ब्लॉक परिसर स्थित राशन गोदाम के पास खड़ा पाया गया। खाद्यान्न परिवहन की स्पष्ट व्यवस्था है। हटिया से सीधे गुमला डिपो पहुंचाना,फिर वहां से ब्लॉक गोदाम और अंततः डीलरों के माध्यम से राशन वितरण किया जाना, लेकिन यह ट्रक गुमला डिपो न जाकर सीधे कामडारा कैसे पहुंचा यह सवाल खड़े करता है। एफसीआई के नियमानुसार इन ट्रकों में हाई-लेवल जीपीएस सिस्टम लगा होता है और विभाग को इसकी निरंतर निगरानी करनी होती है।
ऐसे में इस गड़बड़ी की भनक न लगना विभागीय लापरवाही और संभावित मिलीभगत की ओर इशारा करता है। हिंदुस्तान से बातचीत में ट्रक चालक मधु ने स्वीकार किया कि चलान गुमला का है,लेकिन ट्रांसपोर्टर रामप्रसाद सोनी के कहने पर ट्रक कामडारा लाया गया। उसने कहा कि जहां कहा जाएगा, वहां पहुंचा दूंगा। उधर इस मामले में गुमला जिला आपूर्ति पदाधिकारी ) प्रीतिलता किस्कु ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी और यदि ट्रक दो दिनों से कामडारा में खड़ा है,तो यह नियम के खिलाफ है। अब देखना यह है कि इस गंभीर लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारियों और ट्रांसपोर्टर पर क्या कार्रवाई होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।