Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsNeglected School in Asurtole Village Children Denied Nutritious Meals and Basic Education

असुरटोली स्कूल में शिक्षा और पोषण की बदहाल,बच्चों को परोसा जा रहा सिर्फ माड़-भात

असुरटोली स्कूल में शिक्षा और पोषण की बदहाल,बच्चों को परोसा जा रहा सिर्फ माड़-भात असुरटोली स्कूल में शिक्षा और पोषण की बदहाल,बच्चों को परोसा जा रहा सिर्

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाFri, 27 June 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
असुरटोली स्कूल में शिक्षा और पोषण की बदहाल,बच्चों को परोसा जा रहा सिर्फ माड़-भात

चैनपुर बजरंग प्रखंड के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र कतारी कोना स्थित असुरटोली गांव में संचालित नव प्राथमिक विद्यालय की बदहाली सामने आई है। आदिम जनजाति बहुल इस गांव के विद्यालय में बच्चों को पोषणयुक्त मध्यान्न भोजन की जगह लगातार सिर्फ माड़-भात परोसा जा रहा है। पिछले दो माह से बच्चों को अंडा नहीं दिया गया है,जबकि सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार महीने में आठ दिन अंडा दिया जाना अनिवार्य है।विद्यालय की रसोइया गुड्डी कुमारी ने बताया कि एक माह से कार्यरत होने के बावजूद शिक्षक ने एक बार भी अंडा नहीं मंगवाया। मेन्यू में भले ही पुलाव,भुजिया,फल,अचार जैसी चीजें दर्ज हों, मगर बच्चों की थाली में सिर्फ माड़-भात या पानीनुमा दाल मिल रही है।

शैक्षणिक स्थिति भी बेहद खराब है। कक्षा पांचवीं के बच्चे न एबीसीडी जानते हैं, न ही राज्य, जिला, प्रखंड या प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का नाम। शिक्षक की मनमानी, निरीक्षण की कमी और विभागीय लापरवाही का खामियाजा आदिम जनजाति के बच्चे भुगत रहे हैं। बीपीओ सतेंद्र प्रसाद ने कहा कि यदि बच्चों को निर्धारित पोषण नहीं मिल रहा है तो यह गंभीर मामला है और कार्रवाई होगी। वहीं बीडीओ यादव बैठा ने कहा कि जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें