गुमला टाउन हॉल में लगा रोजगार मेला 97अभ्यर्थियों को मिला ऑफर लेटर
फोटो नं. 22 चयनित प्रतिभागी को ऑफर लेटर डीडीसी दिलेश्वर महतो व अन्य। फोटो नं. 22 चयनित प्रतिभागी को ऑफर लेटर डीडीसी दिलेश्वर महतो व अन्य। फोटो नं. 2

गुमला, प्रतिनिधि । जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन परिसर में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर के तत्वावधान में आयोजित इस मेले में 563 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। जिनमें से 97 को मौके पर ही रोजगार के लिए चयनित किया गया, जबकि 391 अभ्यर्थियों को प्राथमिक चयन सूची में शामिल किया गया।रोजगार मेले का शुभारंभ डीडीसी दिलेश्वर महतो और जिला नियोजन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह मेला पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न चार बजे तक चला। जिसमें युवाओं की बड़ी भागीदारी देखी गई। मेले में गुमला,रांची और जशपुर से विभिन्न निजी संस्थानों व कंपनियों ने भाग लिया।
इनमें साइंस सेंटर गुमला,नेशनल पब्लिक स्कूल सिसई, वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड, एलआईसी गुमला, केवल्य फाइनेंशियल सर्विसेज,तेज ऑर्थोपेडिक गुमला, फ्रेड़स मोटरराड बुलेट शोरूम और आरजे मैनपावर जैसे प्रतिष्ठानों ने युवाओं को रोजगार के अवसर दिए। डीडीसी ने चयनित 10 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी प्रदान किए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रवि कुमार गहलोत, प्रवीण सुरीन, अखिल केरकेट्टा, विजय लकड़ा समेत अन्य कर्मियों ने सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।