डीसी ने मझगांव में धरती आबा जनजातीय जागृति शिविर का किया निरीक्षण
222 मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन, लाभार्थियों में उत्साह 222 मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन, लाभार्थियों में उत्साह 222 मामलों का हुआ ऑन द

गुमला, संवाददाता । डुमरी प्रखंड के मझगांव पंचायत में गुरुवार को धरती आबा जनजातीय जागृति अभियान के तहत आयोजित विशेष जनसेवा शिविर का निरीक्षण उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने किया। इस दौरान उपायुक्त ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को आवेदनों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। शिविर में आधार,आयुष्मान,किसान सम्मान निधि,उज्ज्वला,जनधन, पेंशन, बीमा, मातृत्व योजना, सिकल सेल जांच, जाति-आवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मनरेगा एवं पोषण अभियान सहित कुल 222 मामलों का मौके पर निष्पादन किया गया। उपायुक्त ने ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और सभी कर्मियों को शेष आवेदनों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि ऐसे शिविर जिले के अन्य प्रखंडों में भी लगातार आयोजित किए जाएंगे ताकि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।