Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsYouth Drug Awareness Campaign in Baharagora and Barshol India

बहरागोड़ा में नशा मुक्ति अभियान तेज, स्कूलों से लेकर फैक्ट्रियों तक चला जागरूकता कार्यक्रम

बहरागोड़ा और बड़शोल थाना क्षेत्र में युवाओं को नशे से बचाने के लिए अभियान चलाया गया। थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया और शपथ दिलाई। बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 22 June 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
बहरागोड़ा में नशा मुक्ति अभियान तेज, स्कूलों से लेकर फैक्ट्रियों तक चला जागरूकता कार्यक्रम

बहरागोड़ा। जिले में युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के उद्देश्य से रविवार को बहरागोड़ा एवं बड़शोल थाना क्षेत्र में व्यापक स्तर पर नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में यह अभियान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बहरागोड़ा कॉलेज परिसर और मौदा पंचायत भवन सहित कई स्थानों पर संचालित हुआ।थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी और उन्हें इससे दूर रहने की शपथ दिलाई। समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों और युवाओं को भी जागरूक किया गया। मौदा पंचायत भवन में छोटे बच्चों के बीच स्टेशनरी सामग्री जैसे कॉपी, किताब, पेंसिल, रबर, स्केल, चॉकलेट और बिस्किट आदि के 150 सेट वितरित किए गए, जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत हो।

इधर, बड़शोल थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में ग्लोबस स्प्रिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। कंपनी के कर्मचारियों और मजदूरों को नशे से होने वाली हानियों के प्रति सचेत किया गया और अपील की गई कि नशा बेचने या सेवन करने वालों की जानकारी पुलिस को दें।थाना प्रभारी ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है, जिसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस अभियान में एसआई सिकंदर कुमार, एएसआई कुलदीप ठाकुर समेत पुलिस बल के जवान भी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें