बहरागोड़ा में जर्जर सर्विस रोड निर्माण कार्य बना मुसीबत, स्थानीय लोग परेशान
बहरागोड़ा के त्रिवेणी संगम क्षेत्र में एनएच-49 और 18 के जर्जर सर्विस सड़कों का निर्माण कार्य हो रहा है, जिसमें धीमी गति और अव्यवस्थित खुदाई से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। कीचड़ भरे गड्ढों के...
बहरागोड़ा के त्रिवेणी संगम क्षेत्र में एनएच-49 और 18 के जर्जर सर्विस सड़कों का निर्माण कार्य जय माता दी कंस्ट्रक्शन द्वारा लगभग 16 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। 9 महीने में 7 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य है, परंतु कार्य की धीमी गति और अव्यवस्थित खुदाई से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।एक ओर की सड़क अधूरी छोड़ दूसरी ओर खुदाई कर देने से आवागमन में दिक्कतें बढ़ गई हैं। कीचड़ भरे गड्ढों और चेतावनी बोर्ड के अभाव में रोजाना बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं और चार चक्का वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि न तो जनप्रतिनिधि और न ही विभागीय अधिकारी स्थिति की सुध ले रहे हैं।लोगों
की मांग है कि पहले एक ओर की सड़क पूर्ण कर दूसरी ओर का कार्य शुरू किया जाए ताकि जाम और दुर्घटनाओं से राहत मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।