चाकुलिया: लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय में प्रबंधन समिति और अभिभावकों की हुई बैठक
चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली उच्च विद्यालय में गुरुवार को विद्यलय प्रबंधन समिति और अभिभावकों की बैठक हुई। बैठक में विद्यालय की समस्याओं, गुणवत्ता शिक्षा, नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह रोकथाम और पोक्सो...
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रांगण मे गुरूवार को विद्यलय प्रबंधन समिति और अभिभावकों की एक बैठक समिति के अध्यक्ष भवेश गोप की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में विद्यालय की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने पर जोर दिया गया। बैठक में विद्यार्थियो का ठहराव, क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान पर जोर,बाल विवाह पर रोकथाम पर लोगों को जागरूक करने,पोक्सो एक्ट कानून पर चर्चा की गई। वहीं विद्यालय के सभी बच्चों को निशुल्क किताब उपलब्ध करायी गयी और विद्यलय विकास कोष पर चर्चा सहित तमाम जानकारियां अभिभावकों को दी गईं। बैठक का संचालन अंजन भोल ने किया।मौके
पर प्रधानाध्यापक बीएस नायेक, विश्वनाथ पाल, कमलेश सिंह,राईमोनी टुडू, सीतामनी टुडू,संदीप बेरा, अरूण कुमार महतो, राजीव मल्लिक,जानती मुर्मू,अभिभावक पांडव चरण मुर्मू,चैतन मुर्मू,साधन गोप,बसुमति गोप,राजाराम गोप,दिनेश गोप समेत अन्य उपस्थित थे।अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक गोविंद गोप किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।