Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsAchievers Award Ceremony Honors Top Students at Sant Nandlal Smriti Vidya Mandir

संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के चमकते सितारों के लिए अचीवर्स पुरस्कार समारोह

घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर में अचीवर्स पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कक्षा 6 से 11 के विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाFri, 27 June 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के चमकते सितारों के लिए अचीवर्स पुरस्कार समारोह

घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के मल्टीमीडिया में वार्षिक परीक्षा के टॉपर विद्यार्थियों व विजेताओं को उनके अभिभावकों के सामने सम्मानित करने हेतु अचीवर्स पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे को फलों की टोकरी भेंट कर की गई। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सुमधुर स्वागत गीत एवं गणेश वंदना, सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई। विद्यालय प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने मुख्य अतिथि उपस्थित अभिभावकों का स्वागत किया तथा विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाइयाँ दी। विद्यालय प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने मुख्य अतिथि का परिचय देते हुए उनकी गरिमामई उपस्थित के लिए तहे दिल से हार्दिक अभिनंदन किया।

विद्यालय प्रशासिका शोभा गनेरीवाल ने अपने आशीर्वचनों में सभी बच्चों को बधाइयाँ देते हुए हमेशा जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि यह उपलब्धियाँ आपके अथक परिश्रम, दृढ़ इच्छा शक्ति,परिश्रम, समयबद्धता ,सहयोग व मित्रतापूर्ण व्यवहार का ही परिणाम है। इस समारोह में सत्र 2024-25 की कक्षा छठवीं से नौवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके द्वारा किए गए बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रमाण- पत्र मेडल व बैच देकर सम्मानित किया गया। जिसमें 57 विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए,36विद्यार्थियों को शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए एवं 80 विद्यार्थियों को प्रत्येक विषय में 90% अंक प्राप्त करने के लिए स्कॉलर घोषित किया गया। मुख्य अतिथि मधुसूदन दे थाना प्रभारी घाटशिला ने अपने वक्तव्य में विद्यालय के वातावरण की प्रशंसा करते हुए विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से बच्चों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए तत्पर रहने,जीवन की विविध परिस्थितियों का सामना डटकर व निडरता से करने का परामर्श दिया साथ ही बच्चों को राष्ट्र निर्माता कहा और उन्हें सही पथ पर चलने की सलाह दी । इस कार्यक्रम में शिक्षक प्रभारी अनूप कुमार पटनायक, शैक्षणिक प्रभारी एसआर दत्ता एवं अनुशासन प्रभारी इंद्र कुमार राय, प्राइमरी विंग प्रभारी सुजाता वर्मा व सह शैक्षणिक प्रभारी संध्या मिश्रा,सह शैक्षिक प्रभारी सास्वती राय पटनायक, अनिंदिता दे, गुरदीप कौर, श्रीमती सुमिता भट्टाचार्या, गुरुशरण कौर भी उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथि मधुसूदन दे को विद्यालय परिवार की ओर से शॉल तथा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन सायोनी दास एवं लाबोनी चटर्जी द्वारा किया गया। शैक्षणिक प्रभारी एसआर दत्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी गणमान्य जनों, विद्यार्थियों व शिक्षकों का धन्यवाद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें