Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsInspection of Development Projects in Majhiawan by SDM Sanjay Kumar Following MLA Complaint

वार्ड तीन में तालाब सौंदर्यीकरण और वार्ड 11 के खजुरी में पीसीसी सड़क निर्माण की हुई जांच

एसडीएम ने मझिआंव में दो विकास योजनाओं की जांच की मझिआंव विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह द्वारा की गई शिकायत के आलोक में जिला से

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 28 June 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
वार्ड तीन में तालाब सौंदर्यीकरण और वार्ड 11 के खजुरी में पीसीसी सड़क निर्माण की हुई जांच

गढ़वा, प्रतिनिधि। मझिआंव विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह द्वारा की गई शिकायत के आलोक में जिला से प्राप्त जांच के आदेश के अनुपालन में सदर एसडीएम संजय कुमार ने मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र में चल रही दो प्रमुख विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों की मौजूदगी में शिकायत के बिंदुओं पर जांच की। निरीक्षण और जांच के दौरान एसडीएम ने वार्ड संख्या तीन में हो रहे तालाब सौंदर्यीकरण कार्य की स्थिति जानी। योजना के तहत बाउंड्री वॉल और अन्य कार्य किए जा रहे हैं। एसडीओ ने मौके पर निर्माण की गुणवत्ता और काम की प्रगति, भुगतान की स्थिति की जानकारी ली।

उसके बाद उन्होंने वार्ड संख्या 11 के खजूरी में हुये पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। उन्होंने सड़क की लंबाई, चौड़ाई, मोटाई और निर्माण सामग्री की जांच की तथा तकनीकी कर्मियों से बातचीत कर कार्य की तकनीकी स्थिति समझी। निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी प्रमोद कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार तथा नगर पंचायत के तकनीकी कर्मचारी भी उपस्थित रहे। नगर पंचायत के सभी तकनीकी अधिकारियों से आवश्यक पूछताछ भी की गई। एसडीएम ने बताया कि जांच प्रतिवेदन तैयार कर जिला के वरीय पदाधिकारियों को को सौंपा जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अनियमितता की स्थिति में संबंधित एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। गौरतलब है कि ये योजनाएं नगर पंचायत मझिआंव के अंतर्गत क्रमशः 15वें वित्त आयोग एवं नगर विकास विभाग के पथ परिवहन मद द्वारा क्रियान्वित की जा रही हैं। निरीक्षण के बाद उन्होंने नगर पंचायत के पदाधिकारियों को गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए योजनाएं समय पर पूरी करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें