Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsCricket Tournament Concludes Chirka Wins Championship in Rani Cheri

चिरका ने गनियारी कला टीम को हराकर खिताब जीता

फोटो चिनिया एक: विजेता टीम को पुरस्कृत करते मुखिया गोपाल कुमार यादव व अन्य प्रखंड के रानीचेरी गांव स्थित चैतुवादामर मैदान में बीते एक सप्ताह से चल रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 28 June 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
चिरका ने गनियारी कला टीम को हराकर खिताब जीता

फोटो चिनिया एक: विजेता टीम को पुरस्कृत करते मुखिया गोपाल कुमार यादव व अन्य चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड के रानीचेरी गांव स्थित चैतुवादामर मैदान में बीते एक सप्ताह से चल रहे नव युवक क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हुआ। फाइनल मुकाबला चिरका बनाम गनियारी कला के बीच खेला गया। मुकाबले में चिरका की टीम ने गनियारी कला टीम को हराकर खिताब जीत लिया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विलैतीखैर पंचायत के मुखिया गोपाल कुमार यादव मौजूद थे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बैटिंग कर उद्घाटन किया। गनियारी कला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

टीम 10 ओवरों में ऑल आउट होकर 68 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी चिरका की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 4 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। साथ ही टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। मौके पर राजेश्वर सिंह, रामवृक्ष सिंह, महावीर सिंह, सबाज मंसूरी, अली अंसारी, छवि सिंह, राजेश सिंह, शौकत मंसूरी, फैयाज अहमद, अंजार हसन, हसनैन सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे। विजेता टीम को 10 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी जबकि उपविजेता टीम को ₹6100 रुपये नकद और ट्रॉफी दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चिरका टीम के मिथिलेश सिंह को और मैन ऑफ द सीरीज गनियारी कला के जगदयाल सिंह दिया गया गांव में प्रतिभा की कमी है: मुखिया मौके पर मुखिया ने संबोधित करते हुए कहा कि गांव स्तर पर खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। गांवों में खेल केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं है जबकि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को मंच मिलता है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में अपार प्रतिभा होती है। उन्हें दिशा और अवसर देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट जैसे खेल युवाओं में अनुशासन, एकता, फिटनेस और नेतृत्व की भावना पैदा करते हैं। नव युवक क्लब ने इस टूर्नामेंट का आयोजन कर सराहनीय और प्रेरणादायक कार्य किया है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए पंचायत स्तर पर बजट से लेकर संसाधनों तक हर तरह की मदद की जाएगी। ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें