Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsBridge Construction Soon at Motihara River in Saraiyahat - Enhancing Connectivity

मोतिहारा नदी घाट पर पुल के निर्माण को लेकर हुई नापी

सरैयाहाट प्रखंड के अमघट्टा-ढोलपहरी मोतिहारा नदी घाट पर जल्द ही पुल का निर्माण होगा। पुल की लंबाई 105 मीटर और चौड़ाई 9 मीटर होगी, जो लोगों की आवागमन को सुगम बनाएगा। डीपीआर जल्द ही विभाग को भेजी जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाFri, 30 May 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
मोतिहारा नदी घाट पर पुल के निर्माण को लेकर हुई नापी

सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट प्रखंड के अमघट्टा-ढोलपहरी मोतिहारा नदी घाट पर जल्द ही पुल का निर्माण किया जाएगा। इसको लेकर दुमका स्पेशल डिविजन के कनीय अभियंता सुमन कुमार द्वारा गुरुवार को उक्त घाट की लंबाई चौड़ाई क नापी की गई। पुल के निर्माण होने से लोगों को आने जाने में सुविधा होगी। उक्त नदी पर प्रस्तावित पुल की लंबाई 105 मीटर व चौड़ाई 9 मीटर का होगा। साथ ही पुल का ऊंचाई करीब 7 मीटर का होगा। बताया गया कि डीपीआर तैयार कर जल्द ही विभाग को भेज दिया जाएगा। इस पुल पर लोगों को चलने के लिए सर्विस रोड बनेगा, जो लगभग 1.47 मीटर की चौड़ाई व दोनों तरफ सेफ्टी कर्व और रेलिंग भी बनेगा।

पुल बन जाने से दर्जनों गांव के लोगों को गांव का रास्ता नजदीक हो जाएगा। मौके पर वीरेंद्र यादव, संजय यादव इत्यादि मौजूद मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें