Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsAuthorities Launch Drive to Remove Illegal Encroachments on NH-133 in Saraiyahat

दो दिन के अंदर अतिक्रमण हटा लें, वरना होगी कार्रवाई:अंचलाधिकारी

सरैयाहाट में एन एच -133 सड़क पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी ने दुकानदारों को दो दिन का अल्टिमेटम दिया है। यदि...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाTue, 3 June 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
दो दिन के अंदर अतिक्रमण हटा लें, वरना होगी कार्रवाई:अंचलाधिकारी

सरैयाहाट। एन एच -133 सड़क मार्ग स्थित सरैयाहाट मुख्य चौक सहित सर्विस रोड का दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से राहगीर व यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए मंगलवार को अंचलाधिकारी राहुल कुमार शानू एवं थाना प्रभारी राजेंद्र यादव द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क का अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दो दिन का अल्टिमेटम देते हुए अतिक्रमण हटाने को कहा गया है। अंचलाधिकारी ने दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दो दिन के अंदर सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन खुद जेसीबी लगाकर अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही करेगी। बताते चलें कि स्थानीय दुकानदारों द्वारा मुख्य सड़क, सर्विस रोड क्या अब तो एन एच सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने पर उतारू हो गए हैं।

जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।अतिक्रमण करने से सड़क चारों ओर सकरा हो गया है। जिससे वाहन तो दूर राहगीरों को पैदल चलना मुश्किल हो जा रहा है। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि बीते सोमवार को एन एच सड़क सहित मुख्य चौक स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर को अतिक्रमण कर लोहे का एक बड़ा सा दुकान बना लिया गया। इसको लेकर बीते रात्रि घंटों मजमा लगा रहा। बताये कि बजरंगबली मंदिर परिसर का यह एक हिस्सा बस में सफर करने वाले उन यात्रियों के लिए है,जो बस के इंतजार में मंदिर परिसर में खड़े रहते है, चाहे वह स्कूली छात्रा हो या आम यात्री। यहां यात्री शेड नहीं रहने के कारण यात्रियों को एक मात्र बसेरा मंदिर परिसर ही है। उसे भी दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया । कई दुकानदार तो अपने दुकान के सामने सर्विस सड़क पर गुमटी बनाकर अतिक्रमण किए हुए है तो कोई दुकान का समान रोड पर बिछाकर तो कोई बड़ी बड़ी छावनी कर रखा है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताये कि सबसे ज्यादा परेशानी तो हाट के दिन होती है, लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। मुख्य चौक से हाट जाने वाली सड़क पर अगर छोटी बड़ी वाहन गुजरता है तो घंटों सड़क जाम हो जाता है। इस दौरान दुकानदार एवं राहगिरो में झड़प भी हो जाया करता है। सरैयाहाट मुख्य चौराहा व सर्विस रोड पर अतिक्रमण किया गया है जो कानूनन अपराध है। यहां के सभी दुकानदारों को सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन का अल्टिमेटम दिया गया है। यदि दो दिन के अंदर सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो सड़क अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही प्रशासन को करना होगा। राहुल कुमार शानू, अंचलाधिकारी सरैयाहाट।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें