Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsReal Estate Fraud Devendra Nath Mahto Arrested for Defrauding Bank of Baroda

धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार जमीन कारोबारी को भेजा जेल

बरवाअड्डा पुलिस ने जमीन कारोबारी देवेंद्र नाथ महतो को बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया। महतो ने बैंक से 93 लाख रुपये का ऋण लेकर जमीन गलत तरीके से बेच दी थी। न्यायालय ने गैर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 16 June 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार जमीन कारोबारी को भेजा जेल

बरवाअड्डा। बरवाअड्डा पुलिस ने जमीन कारोबारी देवेंद्र नाथ महतो को जमीन बिक्री में धोखाधड़ी के मामले में बरवाअड्डा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह गिरफ्तारी बैंक आफ बड़ौदा के साथ धोखाधड़ी के मामले (जीआर नंबर -284/2025) में हुआ है। न्यायालय ने श्री महतो के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया था। पुलिस के अनुसार, देवेंद्र नाथ महतो ने कुर्मीडीह स्थित 10 डिसमिल और काशीटांड स्थित 10 डिसमिल जमीन पर बैंक आफ बड़ौदा से 93 लाख रुपये का ऋण लिया था। इसके बाद उक्त जमीन को गलत तरीके से धैया लाहबनी निवासी राम ब्यास मिश्रा को बेच दिया। 2022 में बैंक ऑफ बड़ौदा ऋण रिकवरी के लिए जमीन नीलाम करने का नोटिस चस्पा किया।

राम ब्यास मिश्रा को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने महतो के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया। कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद श्री महतो ने न्यायालय को बैंक को पैसा वापस करने का भरोसा दिलाया जिसके चलते उन्हें जमानत मिली। लेकिन निर्धारित समय पर पैसा जमा न करने के कारण कोर्ट ने फिर से महतो के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया। इसी मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें