Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsNarayani Family Distributes Cold Sherbet and Biscuits During Rath Yatra in Chirkunda
मानव सेवा परिवार ने शर्बत वितरण किया
चिरकुंडा, प्रतिनिधि। रथ यात्रा पर मानव सेवा परिवार नारायणी परिवार की ओर से रेलवे फाटक
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 28 June 2025 03:50 AM

चिरकुंडा। रथ यात्रा पर मानव सेवा परिवार नारायणी परिवार की ओर से रेलवे फाटक हनुमान मंदिर के समीप शुक्रवार को भक्तों के बीच ठंडा शर्बत और बिस्किट वितरण किया गया। कहा कि यह सेवा लगातार प्रदान किया जा रहा है। मौके पर मंजू अग्रवाल, बबीता गढ़यान, लता अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, तरुण साव, नंदलाल रावत, मटरु अग्रवाल, निरंजन चटर्जी, सरिता चुलनिया, रंजू शुक्ला, गीता शर्मा, प्रकाश साव, अमित आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।