आईटीआई : कैंपस प्लेसमेंट में 139 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्टेड
धनबाद में आईटीआई गोविंदपुर में शुक्रवार को मारुति सुजुकी ने कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया। 400 अभ्यर्थियों में से 301 ने परीक्षा दी, जिनमें से 139 को शॉर्टलिस्ट किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को 19 जून...

धनबाद, मुख्य संवाददाता। आईटीआई गोविंदपुर में शुक्रवार को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया। कैंपस में 400 अभ्यर्थी शामिल हुए। इनमें से 301 ने लिखित परीक्षा दी। विभिन्न प्रक्रिया के बाद 139 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड किया गया। आगे की प्रक्रिया के लिए संबंधित अभ्यर्थियों को 19 जून को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सामान्य रांची बुलाया गया। प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने कहा कि चयनित को मासिक 36,852 रुपए सीटीसी मिलेगा। जॉब लोकेशन गुड़गांव व मनेसर हैं। मौके पर प्रशांत कमार, निगार आलम, पंकज कुमार, कृष्णपद कुमार, शिवम दास, हरि प्रसाद महतो, साजिद खान व नीलकंठ गोप समेत अन्य सक्रिय थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।