चहारदीवारी निर्माण के बदले बीस लाख रंगदारी मांगी
गोविंदपुर के बरमसिया गांव में बतु गोराईं ने धनबाद के नगर एसपी को आवेदन दिया है कि उसके पिता द्वारा खरीदी गई 1.6 एकड़ जमीन पर कुछ दबंग चारदीवारी निर्माण में बाधा डाल रहे हैं और 20 लाख रुपये की रंगदारी...

गोविंदपुर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी बतु गोराईं ने धनबाद के नगर एसपी को आवेदन देकर कहा है कि पाथुरिया मौजा में उसकी 1.6 एकड़ जमीन, जिसका मौजा नंबर 159, पुराना खाता नं 14, नया खाता नं 123, पुराना प्लॉट संख्या 1850 तथा नया प्लॉट संख्या 2312 व 2313 है। यह जमीन उसके पिता स्व. छुटू गोराईं ने 1972 में केवाला दलील संख्या 1878 के द्वारा खरीदी थी, जिसे 2017 में केवाला दलील संख्या 1288 के द्वारा मेरे पुत्र एवं भतीजों के नाम कर दी। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि पिता के नाम खतियानी उक्त जमीन पर राजगंज थाना क्षेत्र के कुछ दबंग चारदीवारी देने से रोक रहे हैं।
इसकी शिकायत गोविंदपुर के थानेदार से की। उनके मौखिक आदेश पर जब आज चारदीवारी का निर्माण पुनः शुरू कराया तो उक्त रंगदारों ने फिर से काम रुकवा दिया। बेटे एवं भतीजों के साथ धक्का-मुक्की की तथा धमकी दी कि 20 लाख रुपए की रंगदारी दो, उसके बाद ही निर्माण हो सकेगा। उन्होंने सिटी एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।