संस्कृत पाठशाला के बच्चों ने भगवान जगन्नाथ जी के प्रति श्लोक का किया अभ्यास
झरिया में रविवार को श्री सत्यनारायण मंदिर में रथयात्रा की तैयारी की गई। भगवान जगन्नाथ जी के प्रति श्लोक का अभ्यास कराया गया और मूर्तियों तथा रथ का निर्माण बताया गया। बच्चों को संस्कृत में अंताक्षरी और...

झरिया, प्रतिनिधि। झरिया स्टेशन रोड स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में रविवार को आगामी रथयात्रा को ध्यान में रख कर भगवान जगन्नाथ जी के प्रति श्लोक का अभ्यास कराया गया। इसके अलावा भगवान जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा की मूर्ति एवं रथ का निर्माण जगन्नाथ मंदिर की ध्वजा का हवा की विपरीत दिशा में फहराना ध्वजारोहण भगवान के भोग निर्माण में सात हांडियों में चावल का पकना आदि अनेक जगन्नाथ मंदिर एवं रथयात्रा के बारे में बताया गया । इसके अलावे बच्चों को संस्कृत में अंताक्षरी, पहाड़ा, संभाषण आदि पढ़ाया गया। संस्कृत पढ़ाने का कार्य हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने किया। प्रथम होमेष जोशी की ओर से बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
वही वैद्य सुखलाल ने संस्कृत भाषा के प्रसार प्रचार की आवश्यकता पर अपनी बात रखी । मौके पर हर्षिका, कुमकुम, सौम्या, लक्ष्मी, सुहानी, वैष्णवी, परी, चेल्सी, माहिरा,याचना, तृषा, ट्विंकल, शालू, छोटी, अनन्या,खुशी, अनुष्का, मानवी, शीनू , दिव्यांशी, शोभना, प्राची, खुशी, दीपिका, श्रेया , अनिरुद्ध, अर्णव, हर्ष, अनमोल, राजवीर, आर्यन, लवयांश, ऋतुराज, देवम, अभी, शिवांश, युगवीर, अनिकेत, सूरज आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।