हरि मंदिर में लड्डू गोपाल की निकली रथयात्रा
धनबाद के हीरापुर स्थित हरि मंदिर में रथयात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें भगवान जगन्नाथ के बजाय लड्डू गोपाल को रथ पर बिठाया गया। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने रथ को खींचा और विशेष लड्डू प्रसाद प्राप्त किया।...

धनबाद, वरीय संवाददाता हीरापुर स्थित हरि मंदिर में वर्षों से रथयात्रा निकाली जा रही है। ओडीसी परंपरा से अलग यहां भगवान जगन्नाथ बलभद्र और बहन सुभद्रा की बजाए लड्डू गोपाल को रथ पर बैठा कर घुमाया गया। यहां भी रथ को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। हरि मंदिर के गर्भगृह में स्थापित लड्डू गोपाल की प्रतिमाओं को रथ पर विधि विधान के साथ लाया गया। इस दौरान हरि मंदिर में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। रथ को खीचते हुए मंदिर से बाहर लाया गया। इस दौरान भक्तों के बीच रथ से विशेष प्रकार के लड्डू फेंके जा रहे थे।
इस प्रसाद को लेने के लिए बड़े ही श्रद्धाभाव से भक्त उमड़ रहे थे। हीरापुर क्षेत्र में रथ का भ्रमण कराकर वापस मंदिर परिसर में बने मासीबाड़ी लाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।