मानस मंदिर से निकाली गई भगवान की दिव्य रथयात्रा
धनबाद मानस प्रचार समिति ने शुक्रवार को रथयात्रा का आयोजन किया। विधायक राज सिन्हा ने रस्सी खींचकर यात्रा की शुरुआत की। भक्तों ने बैंड-बाजे के साथ हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। रथयात्रा कई क्षेत्रों से...

धनबाद मानस प्रचार समिति की ओर से शुक्रवार को रथयात्रा निकाली गई। इस मौके पर विधायक राज सिन्हा ने रस्सी खींच कर यात्रा की शुरुआत की। मंदिर में भगवान को भोग लगाकर आरती कर बैंड-बाजे के साथ सैकड़ों भक्त हर्षोल्लास के साथ शामिल हुए। रथयात्रा जगजीवन नगर, सरायढेला, स्टीलगेट, न्यू कॉलोनी, डॉक्टर कॉलोनी होते हुए सीएमपीएफ स्थित कल्याणेश्वर महादेव मंदिर मासीबाड़ी पहुंची। आयोजकों ने बताया कि पांच जुलाई को भगवान विश्राम के पश्चात पुनः उसी मार्ग से अपने स्थायी निवास मानस मंदिर पधारेंगे। आयोजन को सफल बनाने में समिति के निरंजन सिंह, विनोद दुबे, निशांत नारायण, योगेंद्र मिश्रा, बीएम शर्मा, किशोरी प्रसाद, समरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, स्वप्ना अधिकारी, अजित गुप्ता, कन्हाई भट्टचार्य, राहुल कुमार, समशेर सिंह, अरविंद कुमार, बाप्पा सरकार, विजय रजक, उमेश सिंह, मनोज झा, सुशील सिंह, प्रदीप चौधरी, राजेश गुप्ता, सुधा शर्मा, निशि सिंह, कालिंदी पाठक, रीता सिंह, रेखा सिंह, रुक्मिणी देवी, शारदा देवी आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।